महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी से मिले आदित्य ठाकरे, दिल्ली में दोनों नेताओं ने आगे की रणनीति पर की चर्चा
महाराष्ट्र सरकार के गठन के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है. दोनों नेताओं के बीच राहुल के आवास पर मुलाकात हुई.
नई दिल्ली: आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से दिल्ली में मुलाकात की. महाराष्ट्र सरकार के गठन के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है. दोनों नेताओं के बीच राहुल के आवास पर मुलाकात हुई. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के पहले आदित्य ठाकरे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने आए थे. आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सीएम उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया था, हालांकि दोनों नेता इसमें शामिल नहीं हुए थे.
राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान आदित्य ठाकरे उनसे महाराष्ट्र के कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. दोनों नेताओं के बीच आगे की रणनीति पर बात हुई. आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के पर्यावरण और पर्यटन मंत्री हैं इसलिए इस बाबत भी राहुल गांधी से बातचीत हुई हो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.
दिल्ली में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात-
दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात में क्या बात हुई इसकी स्पष्ट जानकारी मुलाकात खत्म होने के बाद ही पता चल सकती है. आदित्य ठाकरे मिडिया से इस मुलाकात पर बात कर सकते हैं.
29 वर्षीय विधायक आदित्य अपने पिता उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार में कैबिनेट स्तर के सबसे युवा मंत्री है. अब आदित्य ठाकरे के मंत्री बनने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.