मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस महामारी को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक ओर बीजेपी जहां उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को घेर रही है तो वहीं सत्ताधारी नेता इसके लिए केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. पूरे मामले में अब महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत (Nitin Raut) ने कहा, "विदेश से हवाई जहाज के माध्यम से कई यात्री मुंबई में उतरे और उन्होंने कोरोना को मुंबई में फैलाया, तब इनको (केंद्र सरकार) समझ में नहीं आया कि हवाई जहाज की यात्रा को तुरंत रोके. इन्होने पार्लियामेंट में शुरू रखा.
नितिन राउत ने कहा, 31 जनवरी को पहला केस सामने आया. 12 फरवरी को राहुल गांधी जी ने बयान दिया कि बहुत बड़ी महामारी का सामना हमको करना पड़ेगा लेकिन भारत की सरकार ने इन बातों को अनदेखा किया क्योंकि वे विरोधी पार्टी की किसी भी लोग को अपना मानते ही नहीं हैं. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- संकट के बीच सत्ता परिवर्तन में रुचि नहीं, हम कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो-
#WATCH Videsh se hawai jahaj ke maadhyam se kai yaatri Mumbai mein utre aur unhone Corona ko Mumbai mein failaya tab inko (Central Govt) yeh samaj mein nahi aaya ki hawai jahaj ki yatra ko turant rokein. Inhone Parliament bhi shuru rakha: Nitin Raut, Maharashtra Minister (1/2) pic.twitter.com/MaIT8n2Lye
— ANI (@ANI) May 26, 2020
बीजेपी पर सरकार गिराने की कोशिश का आरोप-
BJP yahan pradesh ki sarkar girane mein lagi hui hai. Mungeri lal ke haseen sapne dekhne ka kaam Narendra Modi aur Devendra Fadnavis ko bandh karna chaiye. Corona ke yudh mein sabko sath aana chaiye. Lekin inko kisi bhi prakar ki lajja nahi aa rahi hai: Nitin Raut,Maharashtra Min pic.twitter.com/qvQqtF3np6
— ANI (@ANI) May 26, 2020
नितिन राउत ने कहा, बीजेपी यहां प्रदेश की सरकार गिराने में लगी हुई है. मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने का काम नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस को बंद करना चाहिए. कोरोना के युद्ध में सबको साथ आना चाहिए, लेकिन इनको किसी भी प्रकार कि लज्जा नहीं आ रही. नितिन राउत ने आगे कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश की सरकार उद्धव ठाकरे जी के नेतृत्व में जरूर इस COVID-19 के महायुद्ध में जीतेगी. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में COVID-19 के 2,091 नए केस, 97 लोगों की मौत.
महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर सियासत चरम पर है. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे (Narayan Rane) ने कहा, ''ये सरकार कुछ नहीं कर सकती, लोगों की जान नहीं बचा सकती है. सरकार फेल हो रही है. इस सरकार में कोरोना से सामना करने की क्षमता नहीं है. इसलिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.''
वहीं सत्ताधारी पार्टी का कहना है कि बीजेपी राज्य में सता गिराने की कोशिश कर रही है. एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, कि राज्य इस समय मुश्किल दौर में है. जिसके पास कोई काम नहीं है, वही सरकार गिराने के बारे में सोच सकता है. बीजेपी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.