मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संकट (Coronavirus) हर दिन बढ़ता जा रहा है. राज्य में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा, 'राज्य सरकार अभी भी केंद्र की ओर से उपलब्ध कराई गई आर्थिक मदद भी खर्च नहीं कर पाई है. मैं यह समझ ही नहीं पा रहा हूं कि राज्य सरकार की प्राथमिकता क्या है, आज राज्य को सकारात्मक नेतृत्व चाहिए. मैं आशा करता हूं कि उद्धव ठाकरे उचित फैसले लेंगे.'
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, COVID-19 की गंभीर स्थिति को देखते हुए हमारी राज्य की सरकार को बदलने में रुचि नहीं है. हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे हैं और इसके लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'हम नहीं चाहते कि अभी महाराष्ट्र में सरकार बदले. राज्य में COVID-19 से स्थिति चिंताजनक है.' यह भी पढ़ें- रेल मंत्री पीयूष गोयल फिर बोले, महाराष्ट्र में 145 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की थी व्यवस्था लेकिन केवल 13 ट्रेन ही रवाना हुई.
कोरोना संकट को लेकर सरकार पर बनाना चाहते हैं दबाव-
We are not interested in change of Government in the state as #COVID19 situation is serious. We are fighting against Coronavirus and want to pressurize Govt for the same: Devendra Fadnavis, Maharashtra Leader of Opposition https://t.co/ISmJXjIv60
— ANI (@ANI) May 26, 2020
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे हैं और चाहते हैं कि सरकार पर भी इससे लड़ने का दबाव बने.' उन्होंने कहा, कोई भी राज्य सरकार को कमजोर नहीं करना चाहता है. यह सरकार अपने बोझ से ही गिर जाएगी. हम सरकार को गिराने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.
बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने इस देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए कहा था कि राज्य इस समय मुश्किल दौर में है. जिसके पास कोई काम नहीं है, वही सरकार गिराने के बारे में सोच सकता है. एनसीपी चीफ शरद पवार और बीजेपी नेता नारायण राणे की राज्यपाल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से सोमवार को अलग-अलग मुलाकात के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. नारायण राणे ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.