VIDEO: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार की बढ़ी टेंशन! साथ छोड़कर जाने वालों का सिलसिला शुरू, पिंपरी चिंचवड़ के प्रमुख गव्हाणे समेत कई नगरसेवक NCP-SCP में शामिल
Ajit Pawar- Sharad Pawar - ANI

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रावादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से अजित पवार (Ajit Pawar)  साथ छोड़कर जाने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है. एनसीपी के पिंपरी-चिंचवड़ प्रमुख अजित गव्हाणे  ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को कई नगरसेवक और पूर्व नगरसेवकों के साथ पुणे में शरद पवार (Sharad Pawar)  की मौजूदगी में राकांपा-एससीपी (NCP-SCP) में शामिल हो गए.

पुणे में शरद पवार की उपस्थिति में अजित पवार का साथ छोड़कर आने वाले नेता राकांपा-एससीपी में शामिल हो रहे हैं. वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शरद पवार अजित पवार का साथ छोड़कर आने वाले एक एक नेताओं को का स्वागत कर रहे हैं.  यह भी पढ़े: VIDEO: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार का साथ छोड़कर जाने वालों का सिलसिला शुरू! पिंपरी-चिंचवड़ के प्रमुख गव्हाणे ने NCP से इस्तीफा देने के बाद शरद पवार का थामेंगे हाथ

पिंपरी चिंचवड़ के प्रमुख गव्हाणे राकांपा-एससीपी में शामिल

जानें सुप्रिया सुले ने क्या कहा:

अजित पवार का साथ छोड़कर शरद पवार की एनसीपी-एससीपी में आने वालों के बारे में पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि "मुझे लगता है कि पार्टी में हर किसी के अलग-अलग अनुभव हैं. पवार साहब पिछले 60 वर्षों से महाराष्ट्र और केंद्र में विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. हम पवार साहब की विचारधारा में विश्वास करते हैं. लेकिन अन्य लोग भी उन्हें बड़ी उम्मीदों से देखते हैं और इसलिए उनके साथ जुड़ रहे हैं.

अजित पवार का और कुछ नेता छोड़ सकते हैं साथ:

लोकसभा चुनाव में एनसीपी का जिस तरह से प्रदर्शन रहा. उसे देखते हुए लोग पार्टी छोड़कर कुछ नेता जाना चाहते हैं. उन्हें लग रहा है कि आगामी विधानसभा में भी एनसीपी का  इसी तरह से प्रदर्शन रहेगा. इसलिए एनसीपी से जुड़े कुछ नेता अपने  राजनीतिक भविष्य को देखते हुए पाला बदल रहे हैं.