Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार को बड़ा झटका पिंपरी-चिंचवड़ के प्रमुख अजित गव्हाणे ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अजित पवार का साथ छोड़ने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सुनील तटकरे को भेजा. इतना ही नहीं, अजीत गव्हाणे के साथ-साथ पिंपरी चिंचवड़ के कुछ पूर्व नगरसेवकों ने भी अपना पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कहा आ रहा है कि ये प्रमुख नेता शरद पवार की पार्टी में शामिल होंगे.
एनसीपी से इस्तीफा देने के बाद अजित गव्हाणे ने कहा कि हम सभी लोग लोग आज एक बैठक करेंगे. जिसके बाद उनकी आगे की रणनीति क्या होगी. इसके बारे में फैसला करेंगे. वे शरद पवार की पार्टी में शामिल होंगे. पूछे गए सवाल पर अजित गव्हाणे ने कहा कि आज हम शरद पवार साहब का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. मेरे साथ, राहुल भोसले, यश साने और पंकज भालेकर ये सभी लोगों ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया है. ये सभी लोग शरद पवार का आशीर्वाद मेरे साथ लेंगे जाएंगे. यह भी पढ़े: MVA Joint Press Conference: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना, शरद पवार ने कहा- जहां-जहां पीएम मोदी ने रोड शो किया, वहां MVA की जीत हुई (Watch Video)
ट्वीट:
#WATCH | A day after resigning from Ajit Pawar-led NCP, Ajit Gavhane who was the NCP’s Pimpri-Chinchwad unit chief, says, "I resigned yesterday, today we will have a meeting with all ex-corporators of another Vidhan Sabha constituency. We will then decide on our upcoming… pic.twitter.com/JG0hKp359t
— ANI (@ANI) July 17, 2024
कहा जा रहा है कि अजित पवार की टेंशन और बढ़ने वाली है. क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार का साहत छोड़कर और कई नेता शरद पवार या फिर दूसरी अन्य पार्टियों में शामिल हों सकते हैं.