Kasba By-election Results 2023: महाराष्ट्र में बीजेपी को झटका, कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर भाजपा के हेमंत रासने से आगे
bjp congress (Photo Credits PTI)

Kasba By-election Results 2023: महाराष्ट्र के कसबा सीट पर पांचवें राउंड की समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर तीन हजार मतों से आगे चल रहे हैं. रवींद्र धंगेकर ने फिर बढ़त बना ली है. चौथे राउंड में हेमंत रसाने आगे निकल गए थे, लेकिन वे पांचवें राउंड में पिछड़ गए.