Maharashtra Gram Panchayat Election Results 2021: महाराष्ट्र पंचायत चुनाव रिजल्ट आज, जानें बीजेपी, शिवसेना और NCP में कौन है आगे
देवेंद्र फडणवीस उद्धव ठाकरे, शरद पवार (फोटो क्रेडिट- Facebook)

मुंबई:- महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव (Maharashtra Gram Panchayat Election Results) के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र राज्य की 14,234 ग्राम पंचायतों में पर 12,711 सीटों पर हुए मतदान की गिनती हो रही है. 12,711 सीटों पर 15 जनवरी को वोटिंग हुई थी. इसके अलावा 1523 सीटों पर प्रत्याशी पहले निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. शुरुवाती रुझानों पर अगर नजर डालें तो शिवसेना (Shivsena) और बीजेपी (BJP) के बीच यहां भी कांटे की टक्कर देखा जा रहा है. वैसे तो अब तक जो रुझान आए हैं उसमें शिवसेना पहले पायदान पर कायम है. जबकि बीजेपी दूसरे नंबर है.

जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) तीसरे और कांग्रेस (Congress) चौथे नंबर पर है. वहीं, राज ठाकरे की मनसे (MNS) पांचवें नंबर है. महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार ( Maha Vikas Aghadi Government) है. जिसमें शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस एक साथ हैं. दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बीजेपी अलग से डटी है.

इस दौरान कई मुद्दों को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच जमकर जुबानी जंग भी हुआ है. ऐसे में महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव भी दोनों दलों के लिए बेहद खास है. जिसके उम्मीदवार ज्यादा जीतेंगे वो राज्य में अपना दबदबा कयाम समझेगा. फिलहाल अभी तक जो रुझान आए हैं उसके मुताबिक शिवसेना 331 सीटों पर और बीजेपी ने 266 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि ये आंकड़े शुरुवाती रुझानों के हैं. जो लगातार बदल रहे हैं. परिणाम के बाद फैसला होगा कि किस दल ने बाजी मारी है.