Maharashtra Gram Panchayat Election Results 2021: महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में शिवसेना सबसे आगे, BJP दूसरे पायदान पर

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव (Maharashtra Gram Panchayat Election Results) के परिणाम अब तक सामने आए हैं. उसके मुताबिक राज्य में शिवसेना को बड़ी जीत मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में शिवसेना 3 हजार से अधिक सीटें जीत चुकी है. जबकि बीजेपी दूसरे नंबर, एनसीपी और कांग्रेस चौथे स्थान पर है. महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव महा विकास अघाड़ी के गठबंधन के नजरिए से देखें तो शिवसेना (Shiv Sena) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) तीसरे और कांग्रेस (Congress) इन तीन दलों को सबसे बड़ी यानी बंपर जीत मिली है. आज तक की खबर के मुताबिक, जहां पर बीजेपी को 2632 सीटें मिली हैं. वहीं शिवसेना को 3113, एनसीपी- 2400 और कांग्रेस को 1823 सीट मिली है.

Maharashtra Gram Panchayat Election Results 2021: महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में शिवसेना सबसे आगे, BJP दूसरे पायदान पर
देवेंद्र फडणवीस उद्धव ठाकरे, शरद पवार (फोटो क्रेडिट- Facebook)

मुंबई:- महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव (Maharashtra Gram Panchayat Election Results) के परिणाम अब तक सामने आए हैं. उसके मुताबिक राज्य में शिवसेना को बड़ी जीत मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में शिवसेना 3 हजार से अधिक सीटें जीत चुकी है. जबकि बीजेपी दूसरे नंबर, एनसीपी और कांग्रेस चौथे स्थान पर है. महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव महा विकास अघाड़ी के गठबंधन के नजरिए से देखें तो शिवसेना (Shiv Sena) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) तीसरे और कांग्रेस (Congress) इन तीन दलों को सबसे बड़ी यानी बंपर जीत मिली है. आज तक की खबर के मुताबिक, जहां पर बीजेपी को 2632 सीटें मिली हैं. वहीं  शिवसेना को 3113, एनसीपी- 2400 और कांग्रेस को 1823 सीट मिली है.

बता दें कि ग्राम पंचायत चुनाव किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं होता है. लेकिन राजनीतिक दलों या स्थानीय नेताओं द्वारा समितियों का गठन जरूर किया जाता है. लेकिन समर्थित उम्मीदवारों से तय किया जाता है कि किस दल को जीत मिली है. राज्य की सत्ता पर काबिज महा विकास आघाड़ी (MVM) ने जहां चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है वहीं विपक्षी बीजेपी ने कहा कि वह और मजबूत बनकर उभरी है. Tandav Controversy: बीजेपी विधायक राम कदम ने महाराष्ट्र में वेब सीरीज 'तांडव' के बहिष्कार का अनुरोध किया.

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के कुल 36 में से 34 जिलों में 12,711 ग्राम पंचायतों के लिये 15 जनवरी को मतदान हुआ था. कुल 1,25,709 सीटों पर हुए चुनाव के लिये 2,14,880 उम्मीदवार मैदान में थे. राज्य के निर्वाचन आयोग ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में कुल 2,41,598 उम्मीदवार थे. 26,718 उम्मीदवारों के सामने कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं था, लिहाजा उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया.


संबंधित खबरें

Vijay Wadettiwar on Manikrao Kokate: विजय वडेट्टीवार ने माणिकराव कोकाटे के बयान का किया सर्मथन, बोले- महाराष्ट्र सरकार की हालत बदतर

Monsoon Session 2025: विभान भवन में एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड और बीजेपी एमएलए गोपीचंद पडलकर समर्थकों में मारपीट, देखें गाली-गलौज का वीडियो

Chhagan Bhujbal Death Fake News: महाराष्ट्र में मंत्री छगन भुजबल के हार्ट अटैक से निधन की झूठी खबर, यूट्यूब चैनल के खिलाफ केस दर्ज

बांग्लादेश में सत्ता का नया खेल! 'क्रांति' के बाद अब 'कुर्सी' की लड़ाई! छात्र नेता क्यों बदलना चाहते हैं चुनाव का नियम?

\