महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, MNS प्रमुख राज ठाकरे समेत इन नेताओं की घटाई सुरक्षा

महाराष्ट्र सरकार ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, राज ठाकरे समेत कई नेताओं की घटाई सुरक्षा

राज ठाकरे व पूर्व सीएम (Photo Credits Wikimedia Commons and Instagram)

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने रविवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के कई नेताओं की सुरक्षा घटाने को लेकर फैसला लिया हैं. सरकार की तरफ से जिन नेताओं की सुरक्षा घटाने का फैसला लिया गया है, उनमें महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray), बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड समेत दूसरे अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.

सरकार द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को अब तक जो जेड प्लस की सुरक्षा थी. सरकार ने उस सुरक्षा को हटा कर वाय प्लस कर दी हैं. वहीं उनकी पत्नी अमृता फडणवीस की सुरक्षा वाई प्लस एस्कॉर्ट हटाकर एक्स सुरक्षा दी गई है. सरकर ने बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल की भी सुरक्षा को कम किया हैं. सुरक्षा कम करने वाले नेताओं में मनसे प्रमुख राज ठाकरे का भी नाम शामिल हैं. उन्हें अब तक जो जेड कैटेगरी की सुरक्षा थी. उसे हटा कर उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दी हैं. इसके साथ ही उनके काफिले से बुलेट प्रुफ वाहन को भी हटाने का फैसला लिया गया हैं. यह भी पढ़े: उद्धव सरकार ने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की सुरक्षा हटाई, आदित्य ठाकरे को मिली जेड श्रेणी सिक्योरिटी

बीजेपी नेताओं की सुरक्षा कटौती पर विधायक राम कदम ने सरकार पर हमला बोला हैं. मीडिया के बातचीत में राम कदम ने कहा यह सरकार द्वारा बदले की भावना में की गई कार्रवाई हैं. सरकार इस तरह का फैसला लेकर विपक्ष के नेताओं को चुप कराना चाहती है. ताकि विपक्ष सरकार की विफलताओं के खिलाफ आवाज ना उठायें. वहीं बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने भी सरकार के इस फैलसे का विरोध करते हुए इसे बदले की कार्रवाई बताया हैं

Share Now

\