महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान शरद पवार और उद्धव ठाकरे के फोन हुए थे टैप- रिपोर्ट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के दौरान फोन टैंपिंग का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक जिन नेताओं के फोन टैपिंग किया गया था उसमें शिवसेना (Shiv sena) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेताओं का नाम है. फोन टैपिंग उस वक्त किया गया था, जब महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच ठनी हुई थी और उद्धव ठाकरे (Sharad Pawar) इस दौरान सरकार बनाने के लिए लगातार एनसीपी चीफ शरद पवार (Uddhav Thackeray) के संपर्क में थे. वहीं इस खबर ने फिर से सूबे की सियासत में गरमाहट ला दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच का आदेश दे दिया है.
मुंबई:- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के दौरान फोन टैंपिंग का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक जिन नेताओं के फोन टैपिंग किया गया था उसमें शिवसेना (Shiv sena) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेताओं का नाम है. फोन टैपिंग उस वक्त किया गया था, जब महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच ठनी हुई थी और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) इस दौरान सरकार बनाने के लिए लगातार एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) के संपर्क में थे. वहीं इस खबर ने फिर से सूबे की सियासत में गरमाहट ला दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने जांच का आदेश दे दिया है.
वहीं इस जानकारी के सामने आने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कहा, आपके फोन टैप हो रहे है. ये जानकारी मुझे बीजेपी एक वरिष्ठ मंत्रीने भी दे रखी थी. मैने कहां था. भाई साहेब. मेरी बात अगर कोई सुनना चाहता है. तो स्वागत है. मै बाळासाहेब ठाकरेजी का चेला हूं. कोई बात या काम छुप छुपकर नही करता. सुनो मेरी बात. बता दें कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी नेताओं के फोन टैप करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया और कहा कि इस संबंध में जांच का आदेश दिया गया है. यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख बोले, जरूरत पड़ी तो फिर होगी CBI जज लोया केस की जांच.
संजय राउत ने किया ट्वीट:-
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल को पिछली सरकार के दौरान आए जासूसी, फोन टैपिंग की विभिन्न शिकायतों पर कार्रवाई करने को कहा गया है, यह पूछताछ विपक्षी नेताओं की जासूसी की शिकायतों विशेषकर महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के गठन के बाद की जा रही है. राज्य पुलिस विभाग के साइबर सेल को उन विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग की शिकायतों की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है.