महाराष्ट्र सियासी संघर्ष: संजय राउत का दावा- 1 दिसंबर से पहले बनेगी सरकार, शिवसेना का होगा सीएम
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना ने एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह 1 दिसंबर से पहले पूरी हो जाएगी.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे सियासी घमासान के बीच शिवसेना ने एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है. शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह 1 दिसंबर से पहले पूरी हो जाएगी. राउत ने कहा, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक साथ मिलकर मजबूत और स्थिर सरकार देंगे. तीनों पार्टियां मुंबई में मीटिंग करेंगी. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि महाराष्ट्र में किसी भी पल सरकार बन सकती है. तीनों पार्टियां मिलकर जल्द ही राज्य में चल रही अस्थिरता समाप्त करेगी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर बात फाइनल हो गई है.
बता दें कि शिवसेना महाराष्ट्र में लगातार सरकार बनाने का दावा कर रही है. संजय राउत लगातार कह रहे हैं कि, अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा और दिसंबर के पहले हफ्ते में सरकार बन जाएगी. बीते दिनों से कांग्रेस और एनसीपी के बीच चल रहा बैठकों का दौर जारी है. माना जा रहा है कि सरकार गठन को लेकर शिवसेना जल्द ही फैसला सुना सकती है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: कांग्रेस-NCP नेताओं की बैठक खत्म, पृथ्वीराज चव्हाण बोले-राज्य में जल्द बनेगी सरकार.
1 दिसंबर से पहले बनेगी सरकार-
इससे पहले बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. संजय राउत ने लिखा, 'हम बुरे ही ठीक हैं, जब अच्छे थे तब कौन-सा मेडल मिल गया था.' शिवसेना लगातार बीजेपी पर तीखे हमले बोल रही है. वहीं सरकार गठन को लेकर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज ने भी कहा कि, उम्मीद है कि जल्द ही महाराष्ट्र में सरकार बनेगी. चव्हाण ने कहा कि राज्य में जल्द ही सरकार बन जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि हम बहुत जल्द महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार देने में सक्षम होंगे.