महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: कांग्रेस-NCP नेताओं की बैठक खत्म, पृथ्वीराज चव्हाण बोले-राज्य में जल्द बनेगी सरकार
नवाब मलिक और पृथ्वीराज चव्हाण (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार कब बनेंगी यह अब तक साफ नहीं हो पाया है. शिवसेना (Shiv Sena) राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रही है.इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है. देश की राजधानी दिल्ली में शरद पवार के आवास पर कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) नेताओं के बीच बैठक हुई. जिसके बाद दोनों पार्टियों के नेताओं की तरफ से साझा प्रेस कांफ्रेंस भी हुई. जिसमे एनसीपी (NCP) की तरफ से नवाब मलिक (Nawab Malik) और कांग्रेस (Congress) की ओर से पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत में पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि राज्य में जल्द ही सरकार बन जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि हम बहुत जल्द महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार देने में सक्षम होंगे.

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने आगे कहा कि दोनों पार्टी के नेताओं के बीच हुई बैठक सकारात्मक रही. इस दौरान सूबे में राष्ट्रपति शासन खत्म करने पर चर्चा हुई. इसके साथ ही अभी नई सरकार के गठन को लेकर कुछ और बातचीत होनी है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: शिवसेना बनाएगी सरकार, शरद पवार से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने दिखाई हरी झंडी-रिपोर्ट

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक खत्म-

इस बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, के. सी. वेणुगोपाल, अहमद पटेल, जयराम रमेश, पृथ्वीराज चव्हाण और नसीम खान ने हिस्सा लिया. वहीं एनसीपी की तरफ से अजित पवार, नवाब मलिक और सुनील तटकरे सहित अन्य नेता शमिल हुए.

ज्ञात हो कि बैठक से पहले मीडिया में यह खबर सामने आयी कि शिवसेना (Shiv Sena) को समर्थन देने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने हरी झंडी दिखा दी है. हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है.