देवेंद्र फडणवीस फिर बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, पीएम मोदी और अमित शाह ने दी बधाई
पीएम मोदी, देवेंद्र फडणवीस , अमित शाह (फाइल फोटो )

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है. अब तक कहा जा रहा है कि राज्य में शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. इसको लेकर शुक्रवार को तीनों पार्टी के नेताओं के बीच मुंबई के वर्ली नेहरू सेंटर में बैठक भी हुई. जिसके बाद ऐसी खबर थी कि आज तीनों पार्टी के नेताओं सरकार बनाने को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी के पास वादा पेश कर सकते हैं. लेकिन ताज खबर जो है देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में वहीं एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar)  ने  डिप्टी सीएम पद के रूप में शपथ ली है.

पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का दोबारा सीएम बनने पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि देवेंद्र फडणवीस जी और अजित पवार जी को मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने पर बधाई. मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर: देवेंद्र फडणवीस ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, एनसीपी के अजीत पवार बने डिप्टी सीएम

वहीं अमित शाह ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार को उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है.

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी- शिवसेना एक साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ी थी. चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 तो कांग्रेस को 44 सीटें मिली. चुनाव परिणाम के आये अकड़े के अनुसार बीजेपी-शिवसेना को आकड़ा का बहुमत 145 मिल गया था. लेकिन दोनों पार्टियों में सीएम पद को लेकर उठे विवाद के बाद दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन में दरार आने के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गई.