महाराष्ट्र सरकार गठन: NCP के एक और विधायक लापता, शिकायत दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में सियासी उठापठक जारी है. शनिवार सुबह से शुरू हुई इस सियासी भूचाल में हर पल नए मोड़ आ रहे हैं. शनिवार को बीजेपी ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार का गठन कर लिया, जिसके तुरंत बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस एक्शन में आ गई. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस इस सरकार के गठन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. तीनों पार्टियों ने देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने और मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले को चुनौती दी है. वहीं इसके बीच एनसीपी ने अपने विधायकों को सुरक्षित करना शुरू कर दिया है. इस उलटफेर के बीच एनसीपी ने अपने एक विधायक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है. शाहपुर के एनसीपी विधायक दौलत दरोदा (Daulat Daroda) सुबह दक्षिण मुंबई में राजभवन पहुंचने के बाद लापता हो गए.

एनसीपी के पूर्व विधायक पांडुरंग बरोड़ा ने दौलत दरोदा के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है. दरोदा राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. जिसके बाद वो अपने बेटे करण के साथ शुक्रवार रात ठाणे में अपने निर्वाचन क्षेत्र से निकले थे, लेकिन मुंबई पहुंचने के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. पूर्व विधायक पांडुरंग बरोड़ा ने शाहपुर थाने में उसके लापता होने के बारे में शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: सुप्रीम कोर्ट में रविवार सुबह 11.30 बजे होगी सुनवाई, शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी ने राज्यपाल के फैसले को दी है चुनौती.

विधायक दौलत दरोदा लापता- 

बता दें कि इससे पहले एनसीपी के एक अन्य विधायक नितिन पवार भी लापता बताए जा रहे हैं. नितिन कणवल (नासिक) से विधायक हैं. पंचवटी पुलिस स्टेशन में विधायक के बेटे ने शिकायत दर्ज कराई है.

वहीं एनसीपी ने अजित पवार पर बड़ी करते हुए अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है. इसके साथ ही अजित पवार की जगह जयंत पाटिल को एनसीपी के विधायक दल का नया नेता चुन लिया गया. इस बीच तीनों पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि महाराष्ट्र विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की जाए और तुरंत फ्लोर टेस्ट कराया जाए. साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाए.