महाराष्ट्र सियासी संकट: गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने की इलेक्शन कमीशन से विधान परिषद की खाली सीटों पर चुनाव कराने की मांग

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी चुनाव आयोग से विधान परिषद की 9 खाली सीटों पर चुनाव कराने की मांग की है. गुरुवार शाम राजभवन की ओर से यह जानकारी दी गई.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने भी चुनाव आयोग से विधान परिषद की 9 खाली सीटों पर चुनाव कराने की मांग की है. गुरुवार शाम राजभवन की ओर से यह जानकारी दी गई.

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने पिछले साल 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. वर्तमान में उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा के किसी भी सदन के सदस्य नहीं है. जबकि भारत के संविधान के अनुसार किसी भी राज्य का मंत्री या मुख्यमंत्री वहां के विधान परिषद या विधानसभा का सदस्य होना चाहिए. ऐसे में शपथ ग्रहण के छह महीनों के भीतर निर्वाचित होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें- पालघर घटना की स्वतंत्र जांच के लिये याचिका पर उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब

ऐसा नहीं करने पर पद से इस्तीफा देना पड़ता है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का छह महीने का कार्यकाल 28 मई को पूरा होने जा रहा है. अगर बात नहीं बनी तो उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ सकता है.

बता दें कि राज्य में मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल विधानसभा के लिए उपचुनाव या विधान परिषद के लिए चुनाव संभव नहीं है. ऐसे में राज्य कैबिनेट की ओर से दो बार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. ऐसे में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बने रह पाने के लिए उनका विधान परिषद में राज्यपाल की ओर से मनोनयन बेहद जरूरी है.

Share Now

\