Eknath Khadse to Join NCP: महाराष्ट्र में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका, शुक्रवार को एकनाथ खडसे होंगे शरद पवार की पार्टी NCP में शामिल, बन सकते है मंत्री
बीजेपी के वरिष्ट नेता एकनाथ खडसे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बताना चाहते है कि भाजपा नेता एकनाथ खडसे जल्द ही शरद पवार की पार्टी एनसीपी का दामन थाम सकते हैं. दरअसल सूबे की उद्धव सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने दावा किया कि एकनाथ खडसे शुक्रवार को पार्टी में शामिल होंगे.
मुंबई, 21 अक्टूबर. बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बताना चाहते है कि भाजपा नेता एकनाथ खडसे जल्द ही शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी एनसीपी का दामन थाम सकते हैं. दरअसल सूबे की उद्धव सरकार (Uddhav Govt) में मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल (NCP Leader Jayant Patil) ने दावा किया कि एकनाथ खडसे शुक्रवार को पार्टी में शामिल होंगे. गौर हो कि साल 2015 में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद देवेंद्र फडणवीस की सरकार से एकनाथ खडसे से इस्तीफा दे दिया था.
वहीं खबर है कि बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने फोन कर पार्टी को अलविदा कह दिया है. हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. जयंत ने कहा कि हम उनका एनसीपी में स्वागत करते हैं. वैसे पिछले कई दिनों से एकनाथ खडसे के भाजपा छोड़ने की खबर सामने आ रही थी. यह भी पढ़ें-एकनाथ खडसे ने पंकजा मुंडे और बेटी रोहिणी की हार के लिए बीजेपी के कुछ नेताओं को ठहराया जिम्मेदार, उनके खिलाफ की कार्रवाई की मांग
ज्ञात हो कि एकनाथ खडसे को भाजपा में पहले ही साइडलाइन कर दिया था. उनके और देवेंद्र फडणवीस के बीच मनमुटाव की खबर पहले सामने आ चुकी है. रविवार को खडसे के इस्तीफा देने की खबर भी सामने आयी थी लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था.