मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) ने बीजेपी (BJP) के ही कुछ नेताओं पर साजिश रचने का आरोप लगया है. बुधवार को उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) व रोहिणी खडसे (Rohini Khadse) की हार के लिए बीजेपी के कुछ नेता जिम्मेदार हैं. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) से कहा कि बीजेपी के लोगों ने खुद ही अपने उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के ये नेता पंकजा मुंडे और उनकी बेटी रोहिणी खडसे की हार के लिए जिम्मेदार हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) को उनके नाम दिए हैं और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) करने की गुजारिश की है. हालांकि उन्होंने किसी भी नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है.
एकनाथ खडसे का बयान-
Eknath Khadse, BJP to ANI: People from BJP itself worked against its own candidates. They are responsible for defeat of Pankaja Munde and Rohini Khadse (his daughter). I have given their names to the party and requested disciplinary action against them. #Maharashtra (File pic) pic.twitter.com/GJL2dDKAmN
— ANI (@ANI) December 4, 2019
गौर करने वाली बात तो यह है कि एकनाथ खडसे का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब पंकजा मुंडे के पार्टी छोड़ने की अटकलें जोरों पर हैं. हालांकि इन अटकलों पर विराम लगाते हुए पंकजा मुंडे ने मंगलवार को कहा था कि वह पार्टी नहीं छोड़ रही हैं और दल बदल करना उनके खून में नहीं है. यह भी पढ़ें: अजित पवार के साथ सरकार बनाने पर बीजेपी नेता एकनाथ खडसे का बड़ा बयान, कहा- नहीं लेना चाहिए था समर्थन
गौरतलब है कि हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकनाथ खडसे को टिकट नहीं दिया गया था, लेकिन पार्टी ने उनकी बेटी रोहिणी खडसे को जलगांव के मुक्ताईनगर से टिकट दिया था. रोहिणी खडसे शिवसेना के चंद्रकांत पाटिल से चुनाव हार गई थीं, जबकि पंकजा मुंडे बीड जिले के परली सीट पर अपने चचेरे भाई व एनसीपी उम्मीदवार धनंजय मुंडे से हार गई थीं.