महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के साथ गठबंधन पर बयान दिया है. दरअसल, बुधवार को देवेंद्र फडणवीस से जब पूछा गया कि बीजेपी का अजित पवार के साथ जाना क्या एक गलत कदम था. इस पर उन्होंने कहा कि चिंता न करें, मैं सही वक्त आने पर बयान दूंगा. दरअसल, पुणे (Pune) की बारामती सीट से 1.65 लाख वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव जीतने वाले अजित पवार ने अपनी पार्टी एनसीपी और परिवार को पिछले शनिवार को उस समय अचंभे में डाल दिया था जब उन्होंने बीजेपी से हाथ मिला लिया और वह देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री बने.
इसके बाद अजित पवार ने मंगलवार को ‘निजी वजहों’ का हवाला देते हुए उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया जिससे बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 80 साल के शरद पवार ने इस तरह पलटी बाजी, देवेंद्र फडणवीस समेत पूरी बीजेपी को किया चारों खाने चित.
Devendra Fadnavis on if it was a mistake to ally with Ajit Pawar: I will say the right thing at the right time, don't worry. pic.twitter.com/NSpq0tU2iO
— ANI (@ANI) November 27, 2019
वहीं, अजित पवार ने बुधवार को कहा कि वह एनसीपी में बने रहेंगे और इसके बारे में भ्रम ‘पैदा करने’ की कोई वजह नहीं है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘अभी मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है, मैं सही समय आने पर बोलूंगा. मैंने पहले भी कहा था कि मैं एनसीपी में हूं और मैं एनसीपी में ही रहूंगा. भ्रम पैदा करने की कोई वजह नहीं है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) द्वारा बुधवार को बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र में देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार व अन्य नवनियुक्त सदस्यों ने विधायक के तौर पर शपथ ली. वहीं, उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.