Maharashtra Politics: मैं लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेता हूं; महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश (Watch Video)
Credit -ANI

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पार्टी का नेतृत्व मेरे द्वारा ही किया जा रहा था. लोकसभा चुनाव में नतीजे निराशाजनक रहे. इसकी जिम्मेदारी लेते हुए मैं बीजेपी आलाकमान से विनती करता हूं कि वे मुझे सरकार में जिम्मेदारी से मुक्त करें, ताकी मैं आने वाले चुनाव में पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर सकूं. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनका इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं. बता दें. इस बार महाराष्ट्र में बीजेपी ने सिर्फ 9 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 2019 में यह आंकडा 23 था.

महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश