महाराष्ट्र: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का शिवसेना के साथ गठबंधन से इनकार- सूत्र
सोनिया गांधी (Photo Credits: IANS)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के नतीजे घोषित हुए 11 दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार गठन की कवायद अभी तक आगे नहीं बढ़ी है. इस बीच, कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना (Shiv Sena) को समर्थन देने से इनकार किया है. सूत्रों ने यह बात सोमवार को बताई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार गठन की शर्तों को लेकर सहयोगी शिवसेना के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चल रही तकरार के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) नई दिल्ली आकर सोनिया गांधी से मिले.

हालांकि सोनिया गांधी का बयान आने के बाद इस अटकल पर विराम लग गया कि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन शिवसेना को समर्थन दे सकता है. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने इस मुद्दे पर कोई खुलासा नहीं किया. शरद पवार ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं और वह मंगलवार को मुंबई में पार्टी सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद सोनिया गांधी से एक बार फिर मुलाकात करेंगे. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बीजेपी को 8 नवंबर से पहले सरकार बन जाने की उम्मीद.

यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी और शिवसेना के बीच ‘बार्गेनिंग गेम’ चल रहा है तो उन्होंने कहा कि यह ‘बार्गेनिंग गेम’ नहीं, बल्कि ‘सीरियस गेम’ है. उधर, एनसीपी नेता अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से कहा, 'कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. सरकार बनाने के लिए हमारे पास संख्या बल भी नहीं है, जिनके पास संख्या बल है, उन्हें सरकार बनानी चाहिए.'

आईएएनएस इनपुट