महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, वडाला से विधायक कालिदास कोलंबकर ने दिया इस्तीफा; BJP में होंगे शामिल
महाराष्ट्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है. महाराष्ट्र में कांग्रेस को भी बड़ा झटका लगा है. मुंबई के वडाला इलाके से कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलंबकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वह पार्टी से नाराज चल रहे थे. विधायक कालिदास कोलंबकर 31 जुलाई को बीजेपी को शामिल हो जाएंगे.
मुंबई. महाराष्ट्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है. महाराष्ट्र में कांग्रेस (Congress) को भी बड़ा झटका लगा है. मुंबई के वडाला इलाके से कांग्रेस विधायक कालिदास कोलंबकर (Kalidas Kolambkar) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वह पार्टी से नाराज चल रहे थे. एएनआई के अनुसार विधायक कालिदास कोलंबकर 31 जुलाई को बीजेपी (BJP) में शामिल हो होंगे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जल्द होने वाला है. इससे पहले एनसीपी के मुंबई अध्यक्ष सचिन अहीर (Sachin Ahir) ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और शिवसेना में शामिल हुए थे.
उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की मौजूदगी में शिवसेना (Shiv Sena) का दामन थामा. इस समय में आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे. इसके बाद एनसीपी की महिला विंग का चेहरा मानी जाने वाली चित्रा वाघ ने इस्तीफा दे दिया और उनके भी बीजेपी शामिल होने की खबरों का बाजार गर्म है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार को तगड़ा झटका, NCP के दिग्गज नेता सचिन अहीर शिवसेना में हुए शामिल
ज्ञात हो कि रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी और कांग्रेस के बीच 288 विधानसभा सीटों में से 240 सीटों पर सहमति बनी है.
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन (Girish Mahajan) ने रविवार को दावा किया था कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना पाला बदलने के लिए कांग्रेस और राकांपा के कम से कम 50 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. गिरीश महाजन (Girish Mahajan) का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कई नेता हाल ही में पार्टी छोड़ चुके हैं.