मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाकरे सरकार की शनिवार को पहली परीक्षा है. महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव सरकार को आज बहुमत साबित करना है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस वाली सत्तारूढ़ 'महा विकास अघाड़ी' आज सदन के पटल पर अपना बहुमत सिद्ध करेगी. दोपहर दो बजे फ्लोर टेस्ट होना है, लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले ही सरकार के सामने इस गठबंधन में कांग्रेस (Congress) ने पेच फंसा दिया है. कांग्रेस ने डिप्टी सीएम (Deputy CM) पद की मांग की है, कांग्रेस चाहती है कि राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अलावा उनकी पार्टी का भी डिप्टी सीएम हो. जबकि एनसीपी चाहती है कि सिर्फ एनसीपी का ही एक डिप्टी सीएम हो.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस, स्पीकर की कुर्सी के बदले एनसीपी से डिप्टी स्पीकर का पद मांग रही है. हालांकि सत्ता के बंटवारे के तहत पहले तीनों पार्टियों के बीच सहमति बनी थी कि उपमुख्यमंत्री का पद एनसीपी और कांग्रेस को स्पीकर का पद देने दिया जाएगा. लेकिन अब कांग्रेस भी डिप्टी सीएम का पद चाहती है. डिप्टी सीएम के लिए कांग्रेस एक अपने कोटे का एक मंत्रालय भी छोड़ने के लिए तैयार है.
वहीं स्पीकर पद पर भी अभी सस्पेंस बना हुआ है. शनिवार को विधानभवन में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी. जिसमें स्पीकर पद पर चर्चा की जाएगी. बैठक में स्पीकर उम्मीदवार का नाम सुझाया जाएगा. दरअसल, दोपहर 12 बजे तक स्पीकर पद के लिए नामांकन किया जाना है, कल यानी रविवार को स्पीकर का चुनाव होगा.
मंत्रालयों को लेकर गठबंधन में खींचतान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अन्य मंत्रालयों को लेकर भी तीनों पार्टियों में खींचतान चल रही है. गृहमंत्री का पद एनसीपी जयंत पाटिल के लिए मांग रही है जबकि कांग्रेस राजस्व मंत्रालय अपने नेता बालासाहेब थोरात के लिए चाहती है. वहीं फ्लोर टेस्ट से पहले 'महाविकास अघाड़ी' दावा कर रही है कि उनके पास 162 विधायकों का समर्थन है. साथ ही यह संख्या और भी बढ़ सकती है. शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है जिसमें उद्धव सरकार बहुमत साबित करेगी.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित भव्य कार्यक्रम में गुरूवार शाम सीएम पद की शपथ ली थी. शुक्रवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया है. एनसीपी विधायक दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse Patil ) को प्रोटेम स्पीकर बनाया है.