Who will be next Maharashtra CM: महाराष्ट्र चुनाव में महायुती की धमाकेदार जीत मिलने के बाद सस्पेंस बना हुआ है कि प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा. हालांकि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं क्योंकि भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. बीजेपी के जीते हुए विधायक भी मानते हैं कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बनना चाहिए. यह भी पढ़े: Who will be next Maharashtra CM: महाराष्ट्र में सरकार गठन की हलचल तेज, मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही बैठकें; क्या डिप्टी सीएम बनने के लिए सहमत होंगे एकनाथ शिंदे? (Watch Video)
हालांकि शिंदे गुट की तरफ से एक बार फिर से सीएम एकनाथ शिंदे को प्रदेश की कमान सौंपने की मांग की जा रही है. उनके नेताओं का कहना है कि सीएम एकनाथ शिंदे की कोशिश के चलते महायुती को जीत मिली है. इसलिए एक बार फिर से सीएम एकनाथ शिंदे के हाथों में प्रदेश की कमान सौंपी जाये. वहीं अजित गुट की तरफ से भी मांग है कि प्रदेश की कमान अजित पवार को सौंपी जाये. अजित पवार को सीएम बनाए जाने को लेकर बारामती में उनके समर्थन में पोस्ट भी लगा चुके हैं. हालांकि महायुती में शामिल तीनों पार्टियों में प्रदेश का सीएम कौन होगा. तीनों पार्टियों की तरफ से चर्चा चालू है. कहा जा रहा है कि जिस पर फैसला जल्द ही लिया जा सकता है.
जानें महायुती में किसे कितने सीटें मिली:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तासीन गठबंधन 'महायुति' में अकेले 132 सीटों पर जीत मिली है. 'महायुति' में शामिल एकनाथ शिंदे की शिवसेना 57 और अजित गुट को 41 सीटें मिली है.
इन चर्चाओं के बीच शिवसेना नेता भरत गोगावले ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर बैठक होनी है जिसमें मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. बैठक में अगले सीएम का नाम तय होगा.
शिवसेना नेता भरत गोगावले बोले एकनाथ शिंदे को सीएम बनाना चाहिए:
यह पूछे जाने पर कि वह किसे मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं, गोगावले ने कहा है कि हर दल के नेता को लग रहा है कि उनके दल से मुख्यमंत्री होना चाहिए. मैं समझता हूं कि एक बार फिर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनना चाहिए.