कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा-3 मई के बाद कई जिलों में कुछ शर्तों के साथ दी जाएगी छूट

कोरोना के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने किया हुआ है. लेकिन देश में जो मौजूदा हालात हैं उससे ऐसा लग रहा है कि लॉकडाउन बढ़ने वाला है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार को करना है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक बड़ा बयान सामने आया है. बताना चाहते है कि महाराष्ट्र दिवस के मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में 3 मई के बाद कई जिलों में कुछ नियमों के साथ लॉकडाउन में ढील दी जाएगी।

सीएम उद्धव ठाकरे ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मुंबई. कोरोना (Coronavirus) के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown in India) का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया हुआ है. लेकिन देश में जो मौजूदा हालात हैं उससे ऐसा लग रहा है कि लॉकडाउन बढ़ने वाला है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार को करना है. वहीं कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में कहर बरपा रखा है. सूबे में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का एक बड़ा बयान सामने आया है. बताना चाहते है कि महाराष्ट्र दिवस के मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में 3 मई के बाद कई जिलों में कुछ नियमों के साथ लॉकडाउन में ढील दी जाएगी.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि  राज्य में हम 3 मई के बाद शर्तों के साथ कई जगह छूट देने जा रहे हैं. लेकिन आप सतर्क रहें और प्रशासन को सहयोग करें. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 10 हजार 498 पहुंच गई है. इसके साथ ही 459 की जान गई है, जबकि 1773 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर चले गए हैं. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: बीते 24 घंटे में COVID-19 के 583 नए केस, 27 की मौत- राज्य में मृत्यु दर 4.37 प्रतिशत

ANI का ट्वीट-

वहीं सूबे में पिछले 24 घंटे के भीतर 27 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही  583 नए केस सामने आए हैं. कोरोना से मुंबई को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. बीएमसी के अनुसार शहर के विभिन्न अस्पतालों से आज 45 इलाज के बाद ठीक हुए हैं जिन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.

दूसरी तरफ कोरोना चलते देश में जो मौजूदा हालात हैं उसे लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों व अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन शामिल हुए हैं.

Share Now

\