कोरोना वायरस (Coronavirus) ने देश में सबसे ज्यादा हाहाकार महाराष्ट्र (Maharashtra) में मचाया है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 583 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 10,498 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यहां 459 लोगों की मौत हुई है. राज्य में मौत का औसत 4.37 प्रतिशत है. मुंबई में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 6 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं देशभर पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1993 नए केस सामने आए हैं और 72 लोगों की जान गई है. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हो गई है और 1,147 की मौत हुई है.
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में संक्रमण के कारण 20 और लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 290 पर पहुंच गई है. स्थानीय निकाय के अनुसार, शहर के विभिन्न अस्पतालों से आज 45 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई. शहर में अभी तक 1,472 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. बीएमसी के सूत्रों ने बताया कि शहर में 1,459 कंटेटमेंट जोन बनाए गए हैं. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में प्लाज्मा थेरेपी से गुजरने वाले पहले कोरोना मरीज की मौत, मुंबई के लीलावती अस्पताल में तोड़ा दम.
महाराष्ट्र्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार-
583 news cases and 27 deaths reported in Maharashtra today. Total 10498 positive #COVID19 cases and 459 deaths have been reported in the state till date. Mortality Rate stands at 4.37%: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/BdWEI6vTPk
— ANI (@ANI) May 1, 2020
कोरोना संकट के चलते पूरा देशभर में लॉकडाउन है. इस बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रियों व अधिकारियों के साथ लॉकडाउन व कोरोना की स्थिति पर एक अहम बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद हैं.
माना जा रहा है कि कोरोना लॉकडाउन के साथ-साथ इस बैठक में रेल और हवाई यात्रा को लेकर भी चर्चा हो सकती है. यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि 3 मई को लॉकडाउन के दूसरे चरण की अवधि भी खत्म हो रही है. इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.