
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) के लिए मतदान सोमवार को होनेवाला है. इसी बीच प्रचार आज यानि शनिवार शाम 6 बजे खत्म हो गया है. इसी बीच मुंबई (Mumbai) के वर्ली विधानसभा (Worli Assembly Constituency) से चुनाव आयोग (Election Commission) ने 4 करोड़ रुपये जब्त किया है. हालांकि यह रुपये किसके हैं इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
बता दें कि मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट (Worli Assembly Seat) से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) चुनावी मैदान में है. आदित्य ठाकरे की इस सीट से जीत बेहद आसान मानी जा रही है. पिछले चुनाव में शिवसेना ने यहां से जीत दर्ज की थी. इसके साथ यह सीट शिवसेना (Shiv Sena) की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक है. राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस (MNS) ने यहां से कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है. यह भी पढ़े-विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा, महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार खत्म, 21 अक्टूबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने वर्ली विधानसभा क्षेत्र से 4 करोड़ रुपए जब्त किया-
Mumbai: Election Commission has seized Rs. 4 crores unaccounted cash in Worli assembly constituency area. More details awaited. #MaharashtraAssemblyElections2019 pic.twitter.com/IeKi3YzcjY
— ANI (@ANI) October 19, 2019
चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारियों के अनुसार कि चुनावी व्यवहार के लिए जब्त किये गए रुपयों का इस्तेमाल किया जा सकता था. हालांकि चुनाव आयोग (Election Commission) मामले पुरे मामले की जांच कर रहा है.
ज्ञात हो कि मुंबई में विधानसभा की 36 सीटें है. सन 2014 के चुनाव में बीजेपी- शिवसेना (BJP-Shiv Sena) गठबंधन ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सूबे में बीजेपी-शिवसेना का सीधा मुकाबला कांग्रेस-एनसीपी के साथ है.