विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा, महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार खत्म, 21 अक्टूबर को होगा मतदान
कांग्रेस और बीजेपी का चुनाव चिन्ह (File Photo)

मुंबई/चंडीगढ़. महाराष्ट्र और हरियाणा (Maharashtra and Haryana) में होनेवाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2019) के लिए आखिरकार प्रचार शनिवार को खत्म हो गया. बताना चाहते है कि अंतिम समय तक सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. बीजेपी की तरफ से कमान पीएम मोदी (PM Modi) ने संभाली और कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रचार किया. हालांकि राहुल गांधी ने पहले की तरह ज्यादा रैलियां नहीं की.

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे. दोनों ही राज्यों में बीजेपी (Bhartiya Janta Party) दोबारा सरकार बनाने का दावा कर रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra Assembly Election) में बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) का सीधा मुकाबला कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) से है. वही हरियाणा (Haryana Assembly Election) में बीजेपी (BJP) का मुकाबला कांग्रेस और जेजेपी से है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान में रायगढ़ की अधिकतर सीटों पर होगा कड़ा मुकाबला

महाराष्ट्र और हरियाणा के लिए चुनाव प्रचार खत्म-

उल्लेखनीय महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Haryana Assembly Election 2019) के लिए सोमवार यानि 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आनेवाले है.