महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने मुंबई में चुनाव प्रचार के दौरान उठाया राफेल का मुद्दा, देखें Video

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए एक बार फिर राफेल लड़ाकू विमान सौदे का मुद्दा उठाया. मुंबई में चांदीवली विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, 'ऐसा लगता है कि राफेल सौदा अब भी बीजेपी को परेशान कर रहा है…(अगर नहीं) तो राजनाथ सिंह पहला लड़ाकू विमान ग्रहण करने के लिए फ्रांस क्यों गए?”

राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter@INCIndia)

Maharashtra Assembly Elections 2019: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए एक बार फिर राफेल लड़ाकू विमान सौदे (Rafale Deal) का मुद्दा उठाया. हाल ही में फ्रांस (France) ने भारत को पहला राफेल विमान सौंपा था. इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शामिल हुए थे. मुंबई (Mumbai) में चांदीवली विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जिस तरह आजादी से पहले अंग्रेजों ने भारत को बांटा और लूटा उसी तरह बीजेपी कर रही है.

राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, 'ऐसा लगता है कि राफेल सौदा अब भी बीजेपी को परेशान कर रहा है…(अगर नहीं) तो राजनाथ सिंह पहला लड़ाकू विमान ग्रहण करने के लिए फ्रांस क्यों गए?' उन्होंने कहा, 'पूरा देश जानता है कि राफेल मामले में चोरी हुई है. रक्षा मंत्रालय के लोगों ने प्रधानमंत्री के दखल की बात स्वीकारी है. राफेल इनको चुभ रहा है, इसलिए राजनाथ जी को फ्रांस जाना पड़ा. लेकिन, सच्चाई से ये भाग नहीं पाएंगे.' यह भी पढ़ें- मानहानि केस: सूरत कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, कहा- मेरे सियासी विरोधी मुझे चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं.

देखें वीडियो-

पीएमसी बैंक मामले को लेकर भी राहुल गांधी ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'फडणवीस जी और मोदी जी दो शब्द पीएमसी बैंक के बारे में भी बोल दें. उस बैंक के निदेशक कौन थे, किसके रिश्तेदार थे, किनको पैसा दिया- इसके बारे में बोल दीजिए. लेकिन नहीं, इनका लक्ष्य है- गरीबों से पैसा छीनकर अमीरों को देना.'

Share Now

\