महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी महासचिव अनिल महाजन बीजेपी में हुए शामिल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections 2019) में महज दस दिन का समय रह गया है. इससे पहले तमाम राजनीतिक दल जीत सुनिश्चित करने में जुटे हुए है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव और महाराष्ट्र माली समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल महाजन (Anil Mahajan) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए है.

अनिल महाजन बीजेपी में हुए शामिल

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections 2019) में महज दस दिन का समय रह गया है. इससे पहले तमाम राजनीतिक दल जीत सुनिश्चित करने में जुटे हुए है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के महासचिव और महाराष्ट्र माली समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल महाजन (Anil Mahajan) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए है.

मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन की मौजूदगी में अनिल महाजन ने बीजेपी का दामन थामा. इस मौके पर बीजेपी के सह संगठन मंत्री वी सतीश और विधायक प्रसाद लाड के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओबीसी नेता और प्रजासत्ताक लोकराज्य पार्टी (Lok Rajya Party) के सर्वेसर्वा अनिल महाजन इसी साल अप्रैल महीने में बीएसपी में शामिल हुए. इसके बाद पार्टी ने उन्हें महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव नियुक्त किया था.

महाराष्ट्र माली समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल महाजन ने माली समाज और ओबीसी बहुजन समाज के लिए राज्यभर में कई सराहनीय काम किए. उनकी पहचान राज्यभर में एक कुशल संगठन के समाजसेवक के तौर पर है.

Share Now

\