चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नामांकन पत्र को दी मंजूरी, कांग्रेस प्रत्याशी ने एक्सपायर्ड नोटरी के इस्तेमाल का लगाया था आरोप
सीएम देवेंद्र फडणवीस (Image: Twitter, @Dev_Fadnavis)

मुंबई: चुनाव आयोग ने बीजेपी के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को राहत देते हुए उनके नामांकन पत्र को मंजूरी दे दी है. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए फड़णवीस ने आखिरी दिन शुक्रवार को पर्चा दाखिल किया था. राज्य में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री फड़णवीस ने दक्षिण-पश्चिम नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बताया कि चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस के नामांकन पत्र को मंजूरी दी है. कांग्रेस उम्मीदवार आशीष देशमुख ने मुख्यमंत्री का नामांकन रद्द करने की मांग की थी. आशीष ने आरोप लगाया था कि फडणवीस ने चुनावी हलफनामे में एक्सपायर्ड हो चुकी नोटरी का इस्तेमाल किया है.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा के लिए शुक्रवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन था. सत्तारूढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी पर्चा दाखिल करने के दौरान देवेंद्र फडणवीस के साथ मौजूद थे. इस सीट से फड़णवीस के खिलाफ कांग्रेस के आशीष देशमुख ही चुनाव लड़ रहे हैं.

उधर, चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी कांग्रेस-एनसीपी नीत गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर आरपीआई (डेमोक्रेटिक) नेता की ओर से दाखिल दो नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया है. शनिवार को एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर चुनाव मैदान में उतरने वाले रमेश गायकवाड़ ने नामांकन पत्र का एक भाग खाली छोड़ दिया था. गायकवाड ने औरंगाबाद पश्चिम सीट से दो नामांकन पत्र दाखिल किये थे.

रमेश गायकवाड़ का कहना है कि उन्होंने नामांकन पत्र का कॉलम इसलिए खाली छोड़ा था क्योंकि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. वह अब कोर्ट का रूख करेंगे. उन्होंने एक निर्दलीय के रूप में, दूसरा कांग्रेस नीत गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर एक ही सीट से नामांकन भरा था.