महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: चुनाव प्रचार के दौरान बेहोश हुई पंकजा मुंडे, अस्पताल में अब हालत स्थिर

महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे शनिवार को बीड जिले के परली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मंच पर बेहोश हो गयी. भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया और जहां उनकी स्थिति बेहतर हुई है.

पंकजा मुंडे (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई. महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे शनिवार को बीड जिले के परली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मंच पर बेहोश हो गयी. भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया और जहां उनकी स्थिति बेहतर हुई है. मुंडे 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में परली विधानसभा क्षेत्र से अपने चचेरे भाई और राकांपा नेता धनंजय मुंडे को चुनौती दे रही हैं. सूबे में आज शाम चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. इसके साथ ही वोटिंग 21 अक्टूबर यानि सोमवार को होनेवाली है.

प्रचार अभियान के अंतिम दिन शहर में अपनी पांचवीं रैली को संबोधित करते हुए वह बोलते समय बेहोश होकर गिर गयी. भाजपा कार्यकर्ताओं और उनकी बहन एवं बीड के सांसद प्रीतम मुंडे उनकी मदद को भागे. यह भी पढ़े-विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा, महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार खत्म, 21 अक्टूबर को होगा मतदान

चुनाव प्रचार के दौरान बेहोश हुईं पंकजा मुंडे-

भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने बताया कि मुंडे के व्यस्त चुनाव प्रचार कार्यक्रम के कारण उनकी सेहत पर असर पड़ा होगा.

(भाषा इनपुट) 

Share Now

\