महाराजगंज लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
पूर्वी उत्तर प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों में शामिल महाराजगंज (Maharajganj) संसदीय सीट के लिए मतदान सातवें चरण के अंतर्गत 19 मई को किया जाएगा. वर्तमान में इस लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) का अधिकार है.
Maharajganj Lok Sabha Election Results 2019: देश में 19 मई यानि रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के बाद अब शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लोकसभा सीट की तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) और महागठबंधन के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh)की बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे.
2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) ने 4,71,542 (44.65%) मत प्राप्त किए थे, वहीं बसपा नेता काशीनाथ शुक्ला (Kashinath Shukla) ने 2,31,084 (21.88%) मत प्राप्त किया था.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के पिछड़े जिलों में शुमार महाराजगंज जिले की आबादी 26.8 लाख है और यह प्रदेश का 34वां सबसे घनी आबादी वाला जिला है. यहां पर कुल आबादी में 13.8 लाख (51%) पुरुष और 13 लाख (49%) महिलाएं हैं. जातिगत आधार पर देखा जाए तो यहां पर सामान्य वर्ग की 81 फीसदी आबादी रहती है तो 18 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 1 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति की है.
धर्म के आधार पर देखा जाए तो यहां पर 81.8% आबादी हिंदुओं की है, जबकि 17.1% आबादी मुस्लिमों की रहती है. लिंगानुपात के मामले में यहां की स्थिति संतोषजनक नहीं है. जिले में प्रति हजार पुरुषों पर 943 महिलाएं हैं. साक्षरता के मामले में यह जिला काफी पीछे है. यहां की करीब 63 फीसदी आबादी साक्षर है जिसमें 76 फीसदी पुरुष और 49 फीसदी महिलाएं साक्षर हैं.