महाराष्ट्र में एक महीने से जारी सियासी उठापटक के बाद अब साफ़ हो गया है कि शिवसेना के कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम गुरूवार को शिवाजी पार्क मैदान में होगा. इस बीच उद्धव ठाकरे ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस दौरान उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे (Rashmi Thackeray) भी मौजूद थी. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए नामित होने के बाद ये उनकी राज्यपाल से पहली मुलाकात थी.
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा है और इस दौरान निर्वाचित सभी विधायक शपथ ग्रहण कर रहे हैं. शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी शपथ ली. एनसीपी नेता अजित पवार, छगन भुजबल, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वाल्से पाटिल तथा हरीभाऊ बागड़े पहले शपथ लेने वालों में शामिल रहे. इस बीच आज उद्धव ठाकरे ने राजभवन में गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की.
#WATCH Shiv Sena Chief & 'Maha Vikas Aghadi' (NCP-Congress-Shiv Sena alliance) CM candidate, Uddhav Thackeray and his wife Rashmi meet #Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan. #Mumbai pic.twitter.com/cubFSPPPHR
— ANI (@ANI) November 27, 2019
बता दें कि मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफा देने के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के सभी विधायकों ने उद्धव ठाकरे को 'महा विकास अगाड़ी' का नेता सर्वसम्मति से चुना. इस अवसर पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी, स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी और शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहे.