मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: शुरुआती 5 घंटों में 26 फीसदी मतदान पड़ें
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान जारी है......मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल कांताराव ने माना कि प्रदेश में 100 ईवीएम मशीनें गड़बड़ी के चलते बदली गई......
भोपाल: मध्य प्रदेश(Madhyapradesh) की 230 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान जारी है. इस बीच चंबल क्षेत्र(Chambal Area) के कुछ स्थानों से छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं. मतदान(Voting) के शुरुआती पांच घंटे में लगभग 26 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, बड़ी संख्या में ईवीएम के खराब होने पर उन्हें बदला गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय( Office of the Chief Election Officer) से मिली जानकारी के अनुसार, तीन मतदान केंद्रों पसरवाड़ा(Pasrvadha), लांजी(Lanji) और बैहर(Baihar) में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शेष 227 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ. शुरुआती पांच घंटों में 26 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मतदान के दौरान भिंड(Bhind) जिले के कुछ मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ और हिंसा की खबरें आ रही हैं. वहीं भिंड के तीन विधानसभा क्षेत्रों भिंड, लहार(Lahar), अटेर(Ater) के सभी उम्मीदवारों को जिला मुख्यालय में नजरबंद किया गया है. सीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआत के पांच घंटों में पांच करोड़ चार लाख मतदाताओं में से एक करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता मतदान कर चुके थे. इनमें 69 लाख पुरुष और 59 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 LIVE: 230 सीटों के लिए वोटिंग शुरू, शुरुआती 4 घंटों में 22 फीसदी मतदान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल कांताराव(V L Kantha Rao) ने माना कि प्रदेश में 100 ईवीएम मशीनें गड़बड़ी के चलते बदली गई. इन मशीनों को आधा घंटे के भीतर बदल दिया गया. राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय सुरक्षाबलों(Central Security) की 650 कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा सुरक्षा के लिए हेलीकॉप्टर भी उपयोग में लाए जा रहे हैं.