Kamal Nath Hints at Retirement From Politics: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने राजनीति से संन्यास लेने के दिए संकेत, कहा- मैं अब आराम करना चाहता हूं
कांग्रेस नेता कमलनाथ राजनीति से संयास लेने के बारे में किया इशारा, कहा- मैं अब आराम करना चाहता हूं
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. पार्टी को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस हताशा नजर आ रही है. क्योंकि पूर्व सीएम व वर्तमान में प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के बयान से तो ऐसा ही लग रहा है. पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) गृह नगर छिंदवाड़ा दौरे पर हैं. यहां पर एक दिन पहले रविवार को उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए राजनीति छोड़ने के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि अब मैं आराम करना चाहता हूं, मैंने काफी कुछ हासिल किया है.
दरअसल राज्य में कमलनाथ सत्ता गंवाने के साथ ही हाल के दिनों में हुए विधानसभा उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में लगातार उनकेखिलाफ आवाजें उठ रही हैं. ऐसे में उनके इस बयान के कई तरह मायने निकाले जा रहे हैं. कमलनाथ सिर्फ कोई पद छोड़ने की बात कर रहे हैं या फिर राजनीति से संन्यास लेने की बात कर रहे हैं, इस पर कयास लग रहे हैं. यह भी पढ़े: Manoj Jha on Ghulam Nabi Azad’s Statement: कांग्रेस में घमासान को लेकर बयानबाजी जारी, गुलाम नबी आजाद के बयान पर आरजेडी नेता मनोज झा बोले-एक प्लेटफॉर्म बनाइए और बात कीजिए
कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ने अपने राजनीतिक संन्यास की घोषणा कर दी है. अब उन्हें भोपाल में अपना सरकारी आवास वापस कर देना चाहिए. वह अपना कारोबार बंद करें और अपने घर में आराम करें. वहीं आराम करने वाले बयान पर जब कमलनाथ से मीडिया ने उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाहा तो उन्होंने सफाई में कहा, ''मेरे कहने का मतलब यह था कि जिस दिन छिंदवाड़ा की जनता चाहेगी उस दिन मैं सन्यास लूंगा.''