भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौजूदा जल संसाधन मंत्री (Ministry of Water Resources) तुलसीराम सिलावट (Tulsi Silawat) कोविड-19 (COVID-19) को मात देने में कामयाब हो गए हैं. तुलसीराम सिलावट का कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने ट्वीट कर अपनी और अपने बेटे की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी दी. बता दें कि तुलसीराम सिलावट बीते माह 28 जुलाई को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. कोविड-19 से संक्रमित पाए जानें के बाद अस्पताल में उनका इलाज लगभग 17 दिनों तक चला है.
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के वफादार समर्थक माने जाने वाले तुलसीराम सिलावट ने बीते माह ट्वीट करते हुए बताया था कि वह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) से संक्रमित हैं.
Indore: Tulsi Silawat, Minister of Water Resource Department, #MadhyaPradesh was discharged from a hospital after being treated for #COVID19 pic.twitter.com/rhuVSaf7Gl
— ANI (@ANI) August 14, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | सिंधिया पर प्रतिक्रिया देने की हैसियत पाने के लिये गुड्डू को दूसरा जन्म लेना पड़ेगा : सिलावट
जल संसाधन मंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया कि, 'कोई लक्षण नहीं होने पर भी मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) के निर्देश पर मैंने कोविड-19 की जांच करायी थी. मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. मुझे विश्वास है कि आप सबकी शुभकामनाओं से हम कोरोना (वायरस) को हरायेंगे और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे. मेरा साथियों से आग्रह है कि वे भी कोविड-19 का जांच करायें.'
तुलसीराम सिलावट ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि, 'डॉक्टरों के निर्देश पर हम लोग अपने घर के अलग कमरे में रहेंगे. मुझसे निकट संपर्क में रहने वाले लोग भी अपने घरों में पृथक-वास में रहें.'