भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मंत्रिमंडल विस्तार के 11वें दिन विभागों का बंटवारा कर दिया है. मंत्रिमंडल विस्तार में सिंधिया समर्थकों का दबदबा है और उनके खेमे के मंत्रियों को महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के हाथों से स्वास्थ्य विभाग अब सिंधिया समर्थक डॉ. प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram choudhary) के हाथों में चला गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सामान्य प्रशासन, जनसंपर्क, विमानन, नर्मदा घाटी विकास और ऐसे अन्य कई विभाग अपने पास रखें हैं.
राज्य में डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को गृह, जेल, संसदीय कार्य और विधि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यशोधरा राजे सिंधिया को खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार, गोपाल भार्गव को लोक निर्माण विभाग, जगदीश देवड़ा को वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी और विजय शाह को वन विभाग का कार्यभार दिया गया है.
Madhya Pradesh: State govt announces portfolio allocation for state ministers. Imarti Devi has been appointed as State Minister for Women and Child Development. pic.twitter.com/dzzPtzgB4V
— ANI (@ANI) July 13, 2020
वहीं सिंधिया समर्थक तुलसी राम सिलावट को जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सिंधिया खेमे के ही हरदीप सिंह डंग को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण एवं बिसाहू लाल को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सौपा गया है.
उल्लेखनीय है कि प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दो जुलाई को 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई थी. इसके बाद शिवराज मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री को मिलाकर 34 सदस्य हो गए हैं. इनमें से पांच मंत्रियों ने 21 अप्रैल और 28 मंत्रियों ने दो जुलाई को शपथ ली थी.