Shivraj Singh Chouhan Warns Mafia: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने माफियाओं को दी चेतावनी, कहा-एमपी छोड़ देना नहीं तो 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा (Watch Video)
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-ANI Twitter)

भोपाल, 25 दिसंबर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कानून व्यवस्था को लेकर सूबे की बीजेपी सरकार की तरफ से समय-समय पर बयानबाजी होती रहती है. इसी बीच होशंगाबाद के बाबई में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)ने दो टुक शब्दों में माफियाओं को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर मध्य प्रदेश नहीं छोड़ा तो 10 फीट जमीन के नीचे गाड़ दूंगा.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित किसान सम्मान कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं, गड़बड़ करने वालों को नहीं छोड़ेंगे. एक तरफ माफियाओं के विरुद्ध मुहिम चल रहा है. मसल पावर का, अपने रसूख का उपयोग करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया तो कहीं भवन बना दिया. कहीं ड्रग माफिया है. सुन लो रे मध्य प्रदेश छोड़ देना वरना 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा. उन्होंने आगे कहा कि सुशासन का मतलब जनता को परेशानी न न हो, गुंडे, बदमाश, फन्ने खां अब यह कोई नहीं चलने वाले. यह भी पढ़ें-Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, एक्पायरी डेट की दवाएं बेचने की सजा को 3 से बढाकर 5 साल किया

शिवराज ने माफियाओं को दी चेतावनी, देखें वीडियो-

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के सीएम ने आगे कहा कि सुशासन का मतलब है, बिना लिए दिए, तय समय पर सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले यह मैं सुनिश्चित करने वाला हूं. इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही करने वाले को नहीं छोड़ने वाले हैं.