नई दिल्ली. मध्य प्रदेश का सियासी संकट लगातार जारी है. सूबे के विधानसभा के 26 मार्च तक स्थगित होने पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Govt) ने राहत की सांस जरूर ली. बीजेपी (BJP) ने मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटा दिया है. कोर्ट इस मामले को लेकर मंगलवार को सुनवाई भी करने वाली है. शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan) ने बीजेपी विधायकों के साथ राजभवन पहुंच गए हैं. उन्होंने बीजेपी के सभी 106 विधायकों की राज्यपाल लालजी टंडन के सामने परेड भी करवाई और समर्थन की सूची भी सौंपी. इसी बीच शिवराज सिंह चौहान ने लगातार तीन ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है.
शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट में लिखा-मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को एक क्षण भी सरकार चलाने का अधिकार नहीं है!सदन की जो एफेक्टिव संख्या है,उसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के पास केवल 92 विधायक बचे हैं यह बिलकुल स्पष्ट है कि बहुमत अब BJP के पास है. यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश सियासी संकट: शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- कांग्रेस के पास नहीं मैजिक फिगर, टाइम काटू, काम कर रहे हैं कमलनाथ
ANI का ट्वीट-
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा-मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को एक क्षण भी सरकार चलाने का अधिकार नहीं है!सदन की जो एफेक्टिव संख्या है,उसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के पास केवल 92 विधायक बचे हैं यह बिलकुल स्पष्ट है कि बहुमत अब BJP के पास है (फाइल तस्वीर) #MadhyaPradeshCrisis pic.twitter.com/Z0spPSCIPc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2020
शिवराज सिंह चौहान ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि कमलनाथ जी की सरकार अल्पमत में है, बहुमत खो चुकी है!राज्यपाल महोदय ने सरकार को आदेश दिया था कि वो आज ही उनके अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट कराए।बहुमत होता तो सरकार को दिक्कत नहीं होती, लेकिन मुख्यमंत्री इससे बच रहे हैं. सरकार 'रणछोड़दास' बन गई है.
ज्ञात हो कि इससे पहले भोपाल में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कोरोना वायरस के कहर को मसला बनाते हुए विधानसभा का सत्र 26 मार्च तक स्थगित करने का निर्णय किया है. बीजेपी ने इस फैसले का विरोध किया है.