मध्य प्रदेश सियासी संकट: सुप्रीम कोर्ट ने भेजा कमलनाथ सरकार को नोटिस, फ्लोर टेस्ट पर कल होगी सुनवाई 

मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ सरकार और बागी विधायकों को नोटिस भेजा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी तरफ से दायर याचिका के बाद सीएम कमलनाथ, स्पीकर एनपी प्रजापति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई बुधवार यानि कल होगी.

सुप्रीम कोर्ट (File Photo)

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जारी सियासी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ सरकार और बागी विधायकों को नोटिस भेजा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बीजेपी तरफ से दायर याचिका के बाद सीएम कमलनाथ, स्पीकर एनपी प्रजापति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई बुधवार यानि कल होगी. इससे पहले कोरोना वायरस मद्देनजर मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) को 26 मार्च तक के लिए स्थगित किए जाने के फैसले को बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी हुई है. शिवराज सिंह चौहान ने सर्वोच्य न्यायालय में दायर अपनी याचिका में कहा है कि कमलनाथ सरकार के पास सत्ता में बने रहने का ‘कोई नैतिक, कानूनी और संवैधानिक अधिकार’ नहीं रह गया है. क्योंकि उनकी सरकार अल्पमत में है.

दूसरी तरफ सूबे के राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री कमलनाथ को फ्लोर टेस्ट करने के लिए कहने के बाद भी विधानसभा में इस पर अमल होने के आसार बहुत कम ही दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश सियासी संकट: कांग्रेस के बागी विधायक मीडिया से हुए रूबरू, कहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे नेता, BJP में शामिल होने पर फैसला नहीं

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कई दिनों से बेंगलुरु में डेरा डाले कांग्रेस के बागी विधायकों ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत की. इन विधायकों ने कहा कि हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं. हालांकि बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि फिलहाल फैसला नहीं किया गया है.

Share Now

\