मध्यप्रदेश में सियासी घमासान तेज: बेंगलूरु में जीतू पटवारी और लखन सिंह गिरफ्तारी पर भड़की कांग्रेस- कही ये बात
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस( Congress) के बीच सियासी खींचतान रोज नए मोड़ ले रही है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं. एक तरफ जहां कमलनाथ की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस दम भर रही है कि उन्ही की सरकार बरकरार रहेगी. वहीं इस सियासी गहमागहमी के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कांग्रेस के विधायकों को भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक पुलिस के द्वारा बंधक बनाया हुआ है. जब हमारे मंत्रियों जीतू पटवारी और लाखन सिंह के साथ बदतमीजी की जा रही है. अगर उन्हें जल्दी से छोड़ा नहीं जाता है और उचित कदम नहीं उठाया गया तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. इस दौरान दिग्विजय सिंह , पीसी शर्मा व राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा पीसीसी कार्यालय मौजूद थे.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस( Congress) के बीच सियासी खींचतान रोज नए मोड़ ले रही है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं. एक तरफ जहां कमलनाथ की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस दम भर रही है कि उन्ही की सरकार बरकरार रहेगी. वहीं इस सियासी गहमागहमी के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कांग्रेस के विधायकों को भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक पुलिस के द्वारा बंधक बनाया हुआ है. जब हमारे मंत्रियों जीतू पटवारी और लाखन सिंह के साथ बदतमीजी की जा रही है. अगर उन्हें जल्दी से छोड़ा नहीं जाता है और उचित कदम नहीं उठाया गया तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. इस दौरान दिग्विजय सिंह , पीसी शर्मा व राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा पीसीसी कार्यालय मौजूद थे.
इसी बीच एक वीडियो भी सामने आ आया है. जिसमें कांग्रेस नेता जीतू पटवारी बेंगलुरू के बुलेवार्ड कांग्रेस के बागी विधायकों से मिलने की कोशिश कर रहे थे. तभी उनकी एक पुलिस कर्मी के साथ हाथापाई हुई. बता दें कि दिल्ली में बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की सदस्यता ली. इस दौरान बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे. बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा के लिए पार्टी द्वारा जारी 11 उम्मीदवारों की लिस्ट में पार्टी की ओर से नामित किया गया है.
पुलिस और नेताओं के बीच हाथापाई:-
कांग्रेस के नेताओं ने मीडिया से की बात:-
गौरतलब हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. जिससे कमलनाथ की सरकार पर संकट मंडराने लगा है. वहीं बीजेपी इस मामले में कोई गलती नहीं करना चाहती है यही कारण है कि मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के 106 विधायकों को हरियाणा के मानेसर स्थित द ग्रैंड आईटीसी भारत होटल में कड़ी सुरक्षा के बीच ठहराया गया है. जहां उनसे कोई अन्य व्यक्ति विधायकों से संपर्क न साध सके, इसके लिए प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं.