नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप के बाद से ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. वही कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह कमलनाथ की सरकार को गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है. इन आरोपों पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भाजपा की सोच सरकार गिराने की नहीं है और अगर अपने बोझ से सरकार को कुछ होता है तो वह जाने. दिग्विजय सिंह के बाद बाद कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी की यह पुरानी आदत है, लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे. हम सब एक साथ हैं और मध्य प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है. वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने 8 विधायकों के गुड़गांव के होटल में जबरन बंधक बनाए जानें के आरोप के बाद कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. राज्य में 'ऑपरेशन कमल' के जरिए सरकार गिराने के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे कांग्रेस का 'आंतरिक कलह' बताया और कहा कि बीजेपी का इससे कोई लेना देना नहीं है. यह भी पढ़े-दिग्विजय सिंह का दावा-मध्य प्रदेश में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल, कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं
ANI का ट्वीट-
Congress leader Jyotiraditya Scindia to ANI on Congress allegation that BJP trying to buy Congress MLAs: It is an old practice of BJP, but they will not succeed, we all are together. There is no danger to the Madhya Pradesh Govt. pic.twitter.com/8k2w30LPyi
— ANI (@ANI) March 4, 2020
ज्ञात हो कि सिंधिया से पहले दिग्विजय सिंह ने कहा कि सूबे में अब कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है और भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. वही कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करनी चाहती है. मोदी जी ने अलग तरह की राजनीति की बाद की थी. क्या वे इस तरह की राजनीति करना चाहते हैं। हमारे विधायकों को 50-60 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. लेकिन वे हमारे साथ हैं.