मध्य प्रदेश सियासी संकट: कांग्रेस के 22 बागी विधायकों ने दिग्विजय सहित अन्य नेताओं से मिलने से किया इनकार, कहा-हमारी जान को नहीं है खतरा

मध्य प्रदेश का सियासी नाटक लगातार जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे हैं. उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है. हालांकि बयानबाजी का दौर शुरू है.दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के विधायकों से मिलने की अनुमति नहीं मिली है. इसलिए हम सरकार भी बचाएंगे और अपने विधायकों को भी वापस लाएंगे.

कांग्रेस के 22 बागी विधायक (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  का सियासी नाटक लगातार जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे हैं. उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है. हालांकि बयानबाजी का दौर शुरू है. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के विधायकों से मिलने की अनुमति नहीं मिली है. इसलिए हम सरकार भी बचाएंगे और अपने विधायकों को भी वापस लाएंगे. कर्नाटक पुलिस ने दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया सहित करीब 10 कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया है. इसी बीच कांग्रेस के 22 बागी विधायकों ने दिग्विजय सिंह और अन्य नेताओं से मिलने से साफ इनकार कर दिया है.

बता दें कि इन विधायकों ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि किसी भी कांग्रेसी नेता को उनसे मिलने की इजाजत न दी जाए. इसके साथ ही इन विधायकों ने कहा कि उनकी सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है. यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश सियासी संकट: सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को झटका- MLA मनोज चौधरी के भाई द्वारा उनकी रिहाई की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. साथ ही राजधानी भोपाल में सभी कांग्रेस विधायक राजभवन पहुंचे हैं. ये विधायक सूबे के राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने वाले हैं.

Share Now

\