Congress Workers in Bhopal fry Pakoras: देश में बढती बेरोजगारी को लेकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने तले पकौड़े
मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तले पकौड़े (Photo Credits-ANI Twitter)

भोपाल, 17 सितंबर. भारत में बेरोजगारी का मसला लगातार सुर्खियों में है. केंद्र की बीजेपी सरकार हो या फिर राज्य की हर जगह विपक्ष उसे घेरता नजर आ रहा है. कांग्रेस की तरफा से राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सहित अन्य नेताओं ने मोर्चा खोला हुआ है. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तले है.

बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. कांग्रेस इसे बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है. यही कारण है कि कांग्रेस नेताओं ने पकौड़े तलते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया है. कोरोना संकट के चलते भी बड़ी तादात में लोगों की नौकरी गई है. साथ ही देश की अर्थव्यवस्था पर भी खासा असर हुआ है. यह भी पढ़ें-AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल का विवादित बयान, कहा- चुनाव के बाद PM मोदी चाय की दुकान चलाएंगे, पकौड़े भी बेचेंगे

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. राहुल ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा कि यही कारण है कि देश का युवा आज #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस मनाने पर मजबूर है. रोजगार सम्मान है. सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?