AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल का विवादित बयान, कहा- चुनाव के बाद PM मोदी चाय की दुकान चलाएंगे, पकौड़े भी बेचेंगे
बदरुद्दीन अजमल व पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits Facebook)

लोकसभा चुनाव के इस चुनावी समर में राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दुसरे के खिलाफ सारी मर्यादाए लांघ कर बयान दे रहे है. इसी कड़ी में असम के ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) का प्रधानमंत्री (Prime Minister) को लेकर एक विवादित बयान आया है. उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ विवादित बयान देते हुए कहा कि चुनाव बाद मोदी को देश से बाहर निकाल दिया जाएगा. बदरुद्दीन अजमल अपने इस बयान को लेकर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी चुनाव के बाद चाय या फिर पकौड़ा जाकर बेच सकते हैं.

एआईयूडीएफ के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने कहा, “मोदी विरोधी जितने भी गठबंधन हैं उसमें हम भी हैं. वो सब मिलकर मोदी जी को देश से बाहर निकालेंगे.” उन्होंने कहा, “मोदी जी जाकर कहीं न कहीं चाय की दुकान चलाएंगे या फिर पकौड़े भी बेच सकते हैं.” यह भी पढ़े: सपा नेता आजम खान ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- वे मुस्लिम विरोधी हैं

अजमल के बयान का बीजेपी ने किया पलटवार

पीएम नरेंद्र मोदी पर एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल द्वारा दिए गए बयान का बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कहा कि बदरुद्दीन अजमल जैसे लोग इस तरह का बयान देकर देश में घुसपैठ को बढ़ावा देना चाहते हैं.

बता दें कि बदरुद्दीन अजमल अपने विवादित बयानों के कारण जाने जाते हैं. उऩकी पार्टी एआईयूडीएफ के 126 सीटों वाली असम विधानसभा में 13 विधायक हैं. वहीं अजमल खुद धुबरी लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस बार भी वे इस सीट से चुनाव लड़ रहे है. इस सीट पर 23 अप्रैल को मतदान होना है और वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी.