भोपाल:- मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत (Harsh Vijay Gehlot) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के कारण एक बार फिर से कांग्रेस के निशाने पर बीजेपी आ गई है. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत एक महिला एसडीएम (SDM) अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान धमकी दे रहे हैं. दरअसल देश के अन्य राज्यों की भांति कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन का समर्थन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी कड़ी में कांग्रेसी विधायक हर्ष विजय गहलोत ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को एक ट्रैक्टर रैली निकाला था.
हर्ष विजय गहलोत की अगुवाई में रविवार को एक ट्रैक्टर रैली निकालने के बाद एसडीएम कामिनी ठाकुर के पास ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान एसडीएम कामिनी ठाकुर विधायक जी के पास थोड़े देर में पहुंची. फिर किया इसके बाद कांग्रेसी विधायक हर्ष विजय गहलोत महिला एसडीएम पर भड़क गए और उन्होंने कहा, अगर आप महिला नहीं होती तो कॉलर पकड़ कर ज्ञापन देता. Farmer protest: किसानों की ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली में किसे इंट्री देनी है या नहीं देनी, ये पुलिस तय करेगी.
देखें VIDEO:-
मध्यप्रदेश @INCMP @INCIndia विधायक हर्ष विजय गहलोत SDM कामिनी ठाकुर को सरेआम धमकी देते हुए कह रहे हैं कि आप महिला हैं, अगर आप महिला नहीं होती तो कॉलर पकड़ कर ज्ञापन देता @ndtv @ndtvindia @GargiRawat @RajputAditi pic.twitter.com/xFamVNucH6
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 18, 2021
विधायक हर्ष विजय गहलोत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब हर्ष विजय गहलोत महिला एसडीएम से बात कर रहे थे. उस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे. फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभी तक हर्ष विजय गहलोत की तरफ कोई प्रतक्रिया नहीं आई है.