Madhya Pradesh Bypoll 2020: सीएम शिवराज सिंह चौहान  6 दिन में 16 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंत्री गोपाल भार्गव ( फोटो क्रेडिट- Facebook)

भोपाल: मध्यप्रदेश में होने वाले 27 विधानसभा क्षेत्रों में उप-चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियां जोरों पर हैं.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सक्रिय हैं और आगामी छह दिनों में वो 16 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर अनेक विकास कार्यो की सौगात देने वाले हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री चौहान 9 से 14 सितम्बर तक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान चौहान लगभग 1600 करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन और 1000 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण करेंगे.

तय कार्यक्रम के अनुसार चौहान नौ सितंबर को आगर मालवा और हाटपिपल्या जिला देवास के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. चौहान 10 सितम्बर को दिमनी ,अम्बाह और मेहगांव विधानसभा के दौरे पर रहेंगे. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश में कांग्रेस का हो चुका है सफाया, उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी बीजेपी: उमा भारती

शिवराज चौहान 11 सितम्बर को विधानसभा डबरा, भांडेर और पोहरी के दौरे पर रहेंगे.12 सितम्बर को जौरा, सुमावली और मुरैना जाएंगे। 13 सितम्बर को करैरा, गोहद और ग्वालियर पूर्व के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री चौहान 14 सितम्बर को मांधाता व नेपानगर के दौरे पर रहेंगे.