Madhya Pradesh By-polls 2020: बीएसपी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कांग्रेस से BSP में शामिल महेंद्र सिंह बौद्ध को भांडेर से मिला टिकट

मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने शुक्रवार को बताया है कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आदेशानुसार बसपा के 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.

बीएसपी/बहुजन समाज पार्टी (Photo Credits: IANS)

Madhya Pradesh By-polls 2020: मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP)  ने 10 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने शुक्रवार को बताया है कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आदेशानुसार बसपा के 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.

बसपा की दूसरी सूची में भांडेर से महेंद्र बौद्घ, सांची से पूरन सिंह अहिरवार, ग्वालियर से हरपाल मांझी, ग्वालियर पूर्व से महेश बघेल, बमोरी से रमेश डाबर, सांवेर से विक्रम सिंह गहलोत, सुवासरा से शंकर लाल चौहान, मांधाता से जितेंद्र वासिंदे,ब्यावरा से गोपाल सिंह भिलाला और आगर से गजेंद्र बंजारिया को उम्मीदवार बनाया गया है. यह भी पढ़े: MP By Poll Election 2020: मध्य प्रदेश में ग्वालियर-चंबल के उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

बसपा ने पहली सूची में आठ क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, अब दूसरी सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम हैं, इस तरह कुल 28 उम्मीदवारों में से 18 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार तय किए जा चुके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बाणसागर बांध के बैक वाटर में बने आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\