भोपाल: मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के साथ सत्र शुरू हुआ. 230 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा में 114 कांग्रेस (Congress) और 109 भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के सदस्य हैं. कांग्रेस को सत्ता पाने के लिए बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और निर्दलीय विधायकों का सहयोग लेना पड़ा है.
सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और सरकारी कामकाज को निपटाया जाएगा. शपथ ग्रहण की शुरुआत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के शपथ लेने के साथ हुई.
यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, कहा- मोदी के तानाशाही और अलोकतांत्रिक शासन को उखाड़ फेंकने का आया समय
विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सत्र आज से 11 जनवरी तक चलेगा. इस सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. दूसरे दिन शपथ, अध्यक्ष का निर्वाचन, राज्यपाल का अभिभाषण और राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित की जाएगी.