मछलीशहर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: बीएसपी के उम्मीदवार आगे

साल 2014 के चुनाव में मोदी लहर का असर यहां भी देखा गया. इस चुनाव में राम चरित्र निषाद सांसद ने बसपा नेता भोलानाथ को हराया था. जबकि 2009 के चुनाव में सपा के तूफानी सरोज ने जीत दर्ज किया था. वहीं इस बार सपा-बसपा के एक होने के बाद बीजेपी की कठिन हो गई है

बीजेपी की राह नहीं आसान ( फाइल फोटो )

Machhlishahr Lok Sabha constituency 2019:  उत्तर प्रदेश के मछलीशहर का चुनावी रुझान आने लगे हैं. मछलीशहर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के राम चरित्र निषाद सांसद है. इस बार लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने वीपी सरोज को कमान सौंपा है तो एसपी-बीएसपी ने त्रिभुवन राम और डॉक्टर अमरनाथ पासवान को जनाधिकार पार्टी ने मैदान में उतारा है. उत्तर प्रदेश के 80 सीटों पर कुल 7 चरण में मतदान हुए थे.

उत्तर प्रदेश में मछलीशहर लोकसभा सीट पूर्वांचल इलाके में आता है. यह उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है. जौनपुर जिले में शामिल मछलीशहर को तहसील का दर्जा प्राप्त है. मछलीशहर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के राम चरित्र निषाद सांसद है. 1962 में यहां पहली बार आम चुनाव हुए थे उस वक्त इस सीट से 1962 में कांग्रेस के पहले सांसद गणपत राम चुने गए और पहले सांसद बने थे. साल 2014 के चुनाव में मोदी लहर का असर यहां भी देखा गया. इस चुनाव में राम चरित्र निषाद सांसद ने बसपा नेता भोलानाथ को हराया था. जबकि 2009 के चुनाव में सपा के तूफानी सरोज ने जीत दर्ज किया था.

मछलीशहर रिजर्व लोकसभा सीट है जिसके तहत पांच विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर, मरियाहू, जाफराबाद, केराकत और पिंडरा आते हैं जिसमें 2 सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है.

यह भी पढ़ें:- अंबेडकर नगर लोकसभा सीट: मायावती के गढ़ में क्या बीजेपी फिर लगा पाएगी सेंध

साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट

बीजेपी: राम चरित्र निषाद, 4,38,210 वोट मिले.

बसपा: बीपी सरोज, 2,66,055 वोट मिले.

सपा: तूफानी सरोज, 1,91,387 वोट मिले.

कांग्रेस: तूफानी निषाद, 36,275 वोट मिले.

बता दें कि देश में सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.

Share Now